Latest Blog

अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस 2022
इंटरनेट का अर्थ

अगर Internet का अर्थ हिंदी में खोजें तो शब्‍द मिलता है “अंतरजाल” एक ऐसा नेटवर्क जिससे दुनिया भर के कंप्‍यूटर आपस में तार और बिना तार के जुडें हुए हैं आप इसकी तुलना मकड़ी के जाल से भी कर सकते हैं क्‍योंकि यह बहुत जटिल नेटवर्क हैं व्‍यवहारिक भाषा में “अंतरजाल” शब्‍द का प्रयोग नहीं किया जाता है यहां तक कि बहुत से लोग इंटरनेट को केवल नेट कहकर ही सम्बोधित करते हैं इंटरनेट को WWW अर्थात् वर्ल्‍ड वाइड वेब के नाम से भी जाना जाता है। वेब का शाब्दिक अर्थ तरंगों से होता है। इंटरनेट का आरंभ एवंं संक्षिप्त इतिहास 1969 में अमेरिकी रक्षा विभाग ने एक ऐसी आपात स्थिति में जब सम्‍पर्क के अन्‍य सभी माध्‍यम फेल हो गये थे अपने विभिन्‍न अंगों के बीच तालमेल स्‍थापित करने के लिए इंटरनेट की स्‍थापना की। शुरूआत में जो नेटवर्क बना उसे अरपानेट (Arpanet) कहा गया। 1972 में रे टॉमलिंसन (ray tomlinson) ने इंटरनेट (internet) का इस्‍तेमाल कर पहला ईमेल भेजा था, रे टॉमलिंसन अरे वही ई-मेल और एट चिह्न (@) यानि ऍट द रेट के अविष्‍कारक और वही ईमेल कारण हुआ इतने विशाल इंटरनेट (internet) नेटवर्क का। 1979 में ब्रिटिश डाकघर ने पहला अंतरराष्ट्रीय कंप्यूटर नेटवर्क बना कर नई प्रौद्योगिकी का उपयोग करना आरम्भ किया। 1983 में अरपानेट (Arpanet) को दो नेटवर्कों में बँट गया, जो आपस में जुड़ हुए थे – अर्पानेट और मिलनेट (MILNET)। यहीं से इंटरनेट की औपचारिक शुरूआत मानी जाती है। 1986 में NSFNET(National Science Foundation Network) नामक एक नेटवर्क इंटरनेट से सम्बद्ध हो गया और धीरे-धीरे इसने दुनिया भर के लिए अपने द्वार खोल दिए। इससे पहले इंटरनेट का उपयोग केवल सेना से सम्बन्धित अनुसंधानों तथा क्रियाकलापों के लिए ही स्वीकृत था 1989 टिम बेर्नर ली ने इंटरनेट पर संचार को सरल बनाने के लिए ब्राउजरों, पन्नों और लिंक का उपयोग कर के वर्ल्ड वाइड वेब बनाया। इंटरनेट का विकास 1996 गूगल ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एक अनुसंधान परियोजना शुरू किया जो कि दो साल बाद औपचारिक रूप से काम करने लगा, इस दशा में प्रगति होती गई और धीरे-धीरे हुई प्रगति के फलस्‍वरूप इंटरनेट ने एक बड़ा और विशाल रूप धारण कर लिया। आज आपके पास इंटरनेट का पावर है, जिससे आप कुछ भी कर सकते हैं, पलभर में कोई भी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैंं। आज हर जगह इंटरनेट का प्रयोग हो रहा है, पिछले कुछ वर्षो में लोग इससे इस तरह जुड गये हैं कि आने वाले समय में आप बिना इंटरनेट के किसी भी तकनीक की कल्पना नहीं कर सकते हैं, आज कोई भी क्षेत्र इंटरनेट से अछूता नहीं है! भारत में इंटरनेट का विकास भारत में इंटरनेट का विकास 15 अगस्‍त, 1985 को विदेश संचार निगम लिमिटेड ने किया था। इस दौरान इंटरनेट की व्‍यवस्‍था केवल चार प्रमुख महानगर दिल्‍ली, मुंबई, कलकत्ता व चेन्‍नई में हुई थी। संकल्प क्लासेज, बाड़मेर FOR ONLINE COURSE 📞7850050034,7850050035 FOR OFFLINE BATCH   📞9828150034,9828250034