उमेश मिश्रा होंगे राजस्थान के नए डीजीपी
1989 बैच के आईपीएस उमेश मिश्रा राजस्थान पुलिस के नए मुखिया होंगे। ∙ वे मौजूदा डीजीपी एमएल लाठर के रिटायरमेंट के साथ 3 नवम्बर को पदभार ग्रहण करेंगे। ∙ मिश्रा 2007 में पुलिस मेडल व 2016 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं। ∙ मिश्रा चूरू, भरतपुर, पाली व कोटा सिटी के एसपी, भरतपुर व जोधपुर में आईजी रह चुके हैं।
संकल्प क्लासेज, बाड़मेर
FOR ONLINE COURSE 📞7850050034,7850050035
FOR OFFLINE BATCH 📞9828150034,9828250034