विश्व छात्र दिवस : 15 अक्टूबर कब?
प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को मिसाइल मैन के नाम से विख्यात और भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री एपीजे अब्दुल कलाम आजाद की स्मृति में उनके जन्मदिवस के अवसर पर यूनाइटेड नेशन ने “विश्व छात्र दिवस” के रूप में मनाने का फैसला किया।
वर्ष 2022 की थीम?
वर्ष 2022 के विश्व छात्र दिवस की थीम ‘The transformation of education begins with teachers’ है जबकि वर्ष 2021 के विश्व छात्र दिवस की थीम ‘Learning for people, Planet, prosperity and peace’ थी।
क्यों मनाया जाता है विश्व छात्र दिवस?
निम्न उद्देश्यों को पूरा करने के लिए मनाया जाता है विश्व छात्र दिवस -शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए। -शिक्षा के मौलिक अधिकार पर जोर देना। -डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के योगदान को याद करने के लिए।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जीवन यात्रा?
उन्होंने DRDO और ISRO के प्रशासक के रूप में कुछ विशिष्ट पदों पर काम किया। वर्ष 2002 में देश के 11वें राष्ट्रपति बने। वे शिलांग, आईआईएम-अहमदाबाद और आईआईएम-इंदौर में अतिथि प्रोफेसर भी बने।
संकल्प क्लासेज, बाड़मेर
FOR ONLINE COURSE 📞7850050034,7850050035
FOR OFFLINE BATCH 📞9828150034,9828250034