Current Affairs

06 December 2022 Current affairs in Hindi

06 December 2022 Current affairs in Hindi pdf

Q.1 निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में तीन दिवसीय ”स्वर धरोहर महोत्सव” का उद्घाटन किया गया?
a) संस्कृति मंत्रालय 
b) गृह मंत्रालय 
c) शिक्षा मंत्रालय 
d) पर्यटन मंत्रालय
Ans :- संस्कृति मंत्रालय
    • संस्कृति मंत्रालय ने ”स्वर धरोहर फाउंडेशन” के सहयोग से 02 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली में तीन दिवसीय ”स्वर धरोहर महोत्सव” का उद्घाटन किया।
    • स्वर धरोहर महोत्सव भारत की प्रतिष्ठित कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए एक संगीत, कला और साहित्य महोत्सव है।
    • स्वर धरोहर महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि महताब अली (सितार वादक) एवं पंडित ललित प्रसाद (शास्त्रीय गायन) ने किया।
Q.2 वर्ष 2022-23 के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?
a) विजेंदर शर्मा
b) राकेश भल्ला 
c) देबाशीष मित्रा 
d) रश्मि देसाई 
Ans :- विजेंदर शर्मा
  • विजेंदर शर्मा को वर्ष 2022-23 के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का नया अध्यक्ष चुना गया है।
  • राकेश भल्ला को 2022-23 के लिए उपाध्यक्ष चुना गया।
  • विजेंद्र शर्मा ICAI के एक साथी सदस्य एवं कानून स्नातक हैं तथा 1998 से एक अग्रणी लागत लेखाकार हैं।
Q.3 हाल ही में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) भगवान लाल साहनी
b) रामप्रसाद यादव 
c) हंसराज गंगाराम अहीर 
d) पवन कुमार मलिक
Ans :- हंसराज गंगाराम अहीर 
  • हंसराज गंगाराम अहीर को 02 दिसंबर 2022 को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
  • हंसराज गंगाराम अहीर महाराष्ट्र राज्य के चंद्रपुर जिले के रहने वाले हैं और पेशे से एक कृषक हैं।
  • हंसराज गंगाराम अहीर 16वीं लोकसभा के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री रह चुके हैं।
Q.4 दिव्यांग लोगों के अधिकारों और भलाई के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कब मनाया जाता है?
a) 02 दिसंबर 
b) 03 दिसंबर 
c) 04 दिसंबर
d) 05 दिसंबर
Ans :- 03 दिसंबर
    • अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस (IDPD) प्रतिवर्ष 03 दिसंबर को दिव्यांग लोगों के अधिकारों और भलाई के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है ।
    • अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 1992 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा शुरू किया गया था ।
    • वर्ष 2022 की थीम – ”ट्रांस्फोर्मेटिव सोल्यूशंस फॉर इंक्लूसिव डेवलपमेंट : द रोल ऑफ़ इनोवेशन इन फ्यूलिंग एन एक्सेसिबल एंड इक्विटेबल वर्ल्ड”।
Q.5 नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विस्तारा एविएशन द्वारा पुणे से किस देश के लिए सीधी अन्तर्राष्ट्रीय उड़ान को हरी झंडी दिखाई?
a) जापान
b) कतर
c) सिंगापुर  
d) कनाडा
Ans :- सिंगापुर
  • नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 02 दिसंबर 2022 को विस्तारा एविएशन द्वारा पुणे से सिंगापुर के लिए सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान को हरी झंडी दिखाई।
  • सिंगापुर, भारत में विभिन्न स्थानों से व्यापार और अवकाश यात्रा के लिए एक प्रमुख बाजार है।
  • सिंगापुर और पुणे के पास ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत है और नवाचार, शिक्षा एवं विकास के लिए एक केंद्र बनने हेतु लगातार बढ़ रहे हैं।
Q.6 अमेरिकी थिंक-टैंक, अर्ली वार्निंग प्रोजेक्ट की दिसंबर 2022 में एक नई रिपोर्ट के अनुसार, किस देश ने नई सामूहिक हत्याओं के मामले में उच्चतम जोखिम वाले देशों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है?
a) म्यांमार 
b) अफगानिस्तान 
c) इथियोपिया   
d) पाकिस्तान
Ans :- पाकिस्तान
  • अमेरिकी थिंक-टैंक , अर्ली वार्निंग प्रोजेक्ट की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, नए सामूहिक हत्याओं के मामले में उच्चतम जोखिम वाले देशों की सूची में पाकिस्तान शीर्ष पर है।
  • पाकिस्तान, सभी 162 देशों में से सबसे अधिक जोखिम वाले देशों की सूची में शीर्ष स्थान पर है।
  • पाकिस्तान के बाद यमन, म्यांमार, चाड और इथियोपिया का स्थान है।
  • भारत इस सूची में आठवें स्थान पर रहा।
Q.7 वयोवृद्ध ओडिया फिल्म अभिनेत्री झरना दास का 02 दिसंबर 2022 को निधन हो गया। उन्होंने किस वर्ष गुरु केलुचरण महापात्र पुरस्कार जीता?
a) 2015
b) 2016 
c) 2017 
d) 2018
Ans :- 2016
  • वयोवृद्ध ओडिया फिल्म अभिनेत्री झरना दास का निधन 02 दिसंबर 2022 को हो गया।
  • उन्हें ओडिया फिल्म उद्योग में उनके जीवन भर के योगदान के लिए राज्य सरकार का प्रतिष्ठित ‘जयदेव पुरस्कार‘ दिया गया था।
  • वह मलजान्हा, अमादबता, आदिनामेघ, अभिनेत्री और कई अन्य ओडिया क्लासिक फिल्मों में अपनी यादगार भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।
  • उन्होंने 2016 में गुरु केलुचरण महापात्र पुरस्कार भी जीता।
Q.8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए आरक्षण बढ़ाकर 76% करने के लिए विधेयक पारित किया है?
a) छत्तीसगढ़  
b) झारखण्ड 
c) राजस्थान
d) ओड़िशा
Ans :- छत्तीसगढ़
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा ने सर्वसम्मति से सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए आरक्षण को 76% करने के लिए दो संशोधन विधेयक पारित किए। 
  • इन विधेयकों के अनुसार, अनुसूचित जनजाति को अब 32%, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% और अनुसूचित जाति को 13% का कोटा मिलेगा, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को सार्वजनिक रोजगार और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश में 4% आरक्षण मिलेगा।
Q.9 हाल ही में किस देश की नौसेना ने क्रूस मिसाइल के खिलाफ लम्बी दूरी की इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
a) अमेरिका 
b) भारत 
c) चीन 
d) इजराइल 
Ans :- इजराइल
  • इजरायली नौसेना ने एक “उन्नत” क्रूज मिसाइल के खिलाफ लंबी दूरी की इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
  • LRAD मिसाइल, बराक एमएक्स रक्षा प्रणाली का हिस्सा है, जिसे इज़राइली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज और रक्षा मंत्रालय के अनुसंधान और विकास प्रभाग द्वारा विकसित किया गया है, जिसे हिब्रू परिवर्णी शब्द MAFAT द्वारा जाना जाता है।
Q.10 प्रतिवर्ष विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 01 दिसंबर 
b) 02 दिसंबर
c) 03 दिसंबर
d) 04 दिसंबर
Ans :- 02 दिसंबर
  • विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस हर साल 2 दिसंबर को मनाया जाता है।
  • यह दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करने वाले डिजिटल डिवाइड को संबोधित करने और कंप्यूटर को सभी के लिए अधिक सुलभ बनाने के लिए मनाया जाता है।
  • विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पहली बार 2001 में एक भारतीय कंपनी, राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIIT) द्वारा संस्थान की 20वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मनाया गया था।
प्रश्न 11. दिसंबर 2022 में माउंट सुमेरू ज्वालामुखी फटा यह किस देश में स्थित है? a) अमेरिका b) इंडोनेशिया c) रूस d) अल्जीरिया
 
 

प्रश्न 12. हाल ही में नेत्रहीन के लिए तीसरे T20 विश्व कप टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया इसका ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया? a) युवराज सिंह b) सचिन तेंदुलकर c) महेंद्र सिंह धोनी d) यूसुफ पठान

प्रश्न 13. हाल ही में अबू धाबी में आयोजित होने वाली स्पेस डिबेट में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व निम्न में से किसके द्वारा किया जाएगा? a) अमित शाह b) एस जयशंकर c) डॉ जितेंद्र सिंह d) राजनाथ सिंह

प्रश्न 14. दिसंबर 2022 में भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए? a) शिखर धवन b) केएल राहुल c) विराट कोहली d) रोहित शर्मा
प्रश्न 15. हाल ही में भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया गया? a) 4 दिसंबर b) 5 दिसंबर c) 6 दिसंबर d) 7 दिसंबर
प्रश्न 16. दिसंबर 2022 में छठी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किस शहर में किया जाएगा? a) लखनऊ b) अयोध्या c) वाराणसी d) नागपुर प्रश्न 17. निम्न में से किस राज्य में अलग से दिव्यांग विभाग की स्थापना की जाएगी? a) महाराष्ट्र b) उत्तर प्रदेश c) मध्य प्रदेश d) कर्नाटक
 
 
प्रश्न 18. निम्न में से किस राज्य सरकार ने आरक्षण से संबंधित दो संशोधन विधेयक पारित किए? a) मध्य प्रदेश b) राजस्थान c) छत्तीसगढ़ d) उत्तर प्रदेश प्रश्न 19. वीमेन लीडिंग चेंज इन हेल्थ एंड साइंस पर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया? a) नई दिल्ली b) बेंगलुरु c) लखनऊ d) नोएडा
 
 
प्रश्न 20. निम्न में से किस देश में मोरैलिटी पुलिस को भंग किया जा रहा है ? a) सऊदी अरब b) ईरान c) इराक d) अफगानिस्तान