Daily Current Affairs 29 December 2022 In Hindi PDF
Daily Current Affairs 29 December 2022 In Hindi PDFप्रश्न 1 : हॉकी विश्व कप 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम में परफार्म करने वाले दिग्गज कलाकार कौन होंगें ?उत्तर : रणबीर सिंह और दिशा पाटनी
भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाने वाले 13 से 29 जनवरी 2023 के विश्व हॉकी कप के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है
फिल्मी हस्तियों में से एक माने जाने वाले कलाकार रणबीर सिंह और दिशा पाटनी के परफार्म से होगी 2023 वर्ल्ड कप हॉकी की शुआत
प्रश्न 2 : क्रेमलिन ने वलोडिमिर जेलेंस्की की किस योजना को खारिज कर दिया है ?उत्तर : 10-सूत्रीय शांति योजना कोप्रश्न 3 : प्रति व्यक्ति ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान देने वाला दुनिया का प्रथम देश कौनसा बन गया है ?उत्तर : अमेरिकाप्रश्न 4 : जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ कब रिलीज हुई ?उत्तर : 16 दिसम्बर 2022 कोप्रश्न 5 : कौन सा देश दुनिया का पहला कृत्रिम भ्रूण विकसित करने वाला प्रथम देश बन गया है ?उत्तर : इजराइलप्रश्न 6 : भारत सरकार ने किस खेल की नई पद्धति को अधिकारिक मंजूरी प्रदान की गई ?उत्तर : ई – स्पोर्ट्सभारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अनुच्छेद 77 के क्लॉज (3) के पावर का इस्तेमाल करते हुए ईस्पोर्ट्स को नियमों के दायरे में लाते हुए ई -स्पोर्ट्स को मंजूरी दीप्रश्न 7 : 27 दिसंबर को पुरे विश्व में कौन से दिवस के रूप में मनाया गया ?उत्तर : (तीसरा) अंतरराष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस (International Day of Epidemic Preparedness)
दुनियां भर में पिछले तीन वर्षो से कोरोना वायरस से हताहत हुए मानव जाती पर आये संकट को देखते हुए .विश्व के सभी देशो की सरकार ने कोतोना महामारी से उत्पन्न होने वाले खतरों को भापते हुए लोगो को बचाव हेतु सभी देशो की स्वास्थ्य संगठनों से मिलकर वायरस से जुडी तैयारियों एवं लोगो में वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्धेश्य से इस दिवस की शुआत की थी
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 दिसंबर, 2020 को एक प्रस्ताव पारित करते हुए 27 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस के रूप में घोषित किया था
27 दिसंबर, 2020 को प्रथम (पहला) अंतरराष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस मनाया गया था
प्रश्न 8 : 24 दिसंबर 2022 को किस मंत्री के द्वारा पोर्टल “राइट टू रिपेयर” को लॉन्च किया ?उत्तर : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने“राइट टू रिपेयर” पोर्टल को नई दिल्ली में 24 दिसम्बर 2022 को राज्य को समर्पित किया
इस पोर्टल पर, निर्माता उत्पाद विवरण के मैनुअल को ग्राहकों के साथ साझा करेंगे जिससे कि वे या तो स्वयं या तीसरे पक्ष द्वारा मरम्मत कर सकें
प्रश्न 9 : भारत की किस महिला खिलाडी ने फोर्ब्स की दुनिया में अधिक कमाई करने वाली शीर्ष 25 की वार्षिक सूचि में सामिल होने वाली पहली खिलाडी बनी है?उत्तर : पीवी सिंधु
भारत की प्रथम महिला खिलाडी पीवी सिंधु फोर्ब्स की दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीटों की वार्षिक सूची में 12 वें स्थान पर है
प्रश्न 10 : दक्षिण अफ्रीका के किस खिलाडी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है ?उत्तर : फरहान बेहरदीन ने
फरहान बेहरदीन दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम के पूर्व कप्तान रह चुके है
फरहान बेहरदीन की उम्र 39 वर्ष है
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 59 वनडे मैच खेले है
प्रश्न 11: डेविड वोर्नेर ने अपने 100 वें टेस्ट मैच में दोहरा सतक लगाने वाले दुनियाँ के कौन से नंबर के बल्लेबाज बन गए है ?उत्तर : दुसरेप्रश्न 12 : हाल ही में किस भारतीय-अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञ को छठे उद्यमी नेतृत्व पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया हैं?उत्तर : विवेक लाल