आधुनिक भारतीय वायुसेना की पूर्वपीठिका 8 अक्तूबर 1932 को ब्रिटिश-भारत सरकार द्वारा गठित की गई ‘रॉयल इंडियन एयरफोर्स’ से तैयार हुई थी। इसलिये 8 अक्तूबर को प्रतिवर्ष ‘भारतीय वायुसेना दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन न सिर्फ भारतीय वायुसेना के गौरवमयी इतिहास को याद किया जाता है बल्कि इसके सुनहरे भविष्य के लिए रणनीतियों पर भी विचार किया जाता है। एशिया के सबसे बड़े एयरफोर्स स्टेशन हिंडन एयरबेस पर इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।